Jan Abhiyan Party Central Office : 07,CID Colony, Sachivalay Colony,Mahanagar,Lucknow UP- 226006 | Connect With Us : 9020124444
मा. अनूप शुक्ला जी ने कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के साथ ही विधायी कानून में स्नातक है। शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही राजनीति में सक्रिय रहे | 2002 में यूथ विंग की राजनीति में सक्रिय तथा 2004 में व्यापारी शहर एवं जिलें स्तर से की |2007 से 2012 के बीच में व्यापारी हितों के लिए संघर्ष किया तथा साथ ही व्यापारियों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम एवं सम्मलेन का आयोजन कर व्यापारी एकता के लिए कार्य किया | 2010 से 2012 के बीच में व्यापार मण्डल के माध्यम से सभी जिलों का दौरा कर व्यापारियों के लिए संघर्ष किया | मण्डल एवं जिला स्तर पर बड़े सम्मलेन के माध्यम से व्यापारिक माँगों को लेकर सरकार के समक्ष मजबूती से रखा जिसके फलस्वरूप वैट की विसंगतियों से व्यापारियों को राहत दिलाई |
उ०प्र० सरकार के माध्यम से व्यापारियों को वाणिज्य कर सलाहकार समीति, उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु समीति में सम्मिलित कराने का कार्य किया गया जिससे व्यापारियों को शासन एवं सरकार के समक्ष होकर स्वतंत्र रूप से अपने कार्यों को कर सके |
मा. अनूप शुक्ला जी विगत कई वर्षो से उद्योग व्यापार मण्डल के लिए कार्यरत है। उद्योग व्यापार मण्डल के लिए कार्य करते हुए अनूप जी ने व्यापार मण्डल के लाखो सदस्यों की प्रेरणा से एक नई पार्टी (जन अभियान पार्टी ) की नींव रखीं। यह पार्टी आप आदमी की समस्याओ के समाधान के लिए कार्यरत रहेगी। जन अभियान पार्टी उत्तर प्रदेश में स्थित है। जन अभियान पार्टी एक ऐसा समाज बनाने में विश्वास रखती हैं, जो समानता के सिद्धांत पर काम करता है।
जन अभियान पार्टी ऐसा समाज बनाने के लिए काम करेगा जहाँ रोजमर्रा की वस्तुऍ सस्ती हों, मॅहगाई कम हो, महिलाएं सुरक्षित हो, व्यापारी सुरक्षित हो, तथा शिक्षा एवं स्वास्थ सेवाएं मुफ़्त हो।
मा. अनूप शुक्ला जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) (जन अभियान पार्टी) | |
पार्टी समाजवाद , धर्मनिरपेक्षता और अभिन्न मानवतावाद की विचारधाराओं पर काम करती है । मेसेज भेजे :-